दिनांक 03 अप्रैल 2023 को All India Federation for Social Justice की प्रथम नेशनल कांफ्रेंस को मा महादेव जानकर साहब ने संबोधित किया जिसे देश की विभिन्न 19 पार्टियों के नेताओं और 03 वर्तमान v अनेक भूतपूर्व मुख्यमंत्रियों / मंत्रियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के आयोजक समन्वयक पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय जस्टिस,श्री वी इश्वर्रेया जी, जस्टिस वीरेंद्र यादव जी ,राज्यसभा के सांसद पी विल्सन को ऐसे ऐतिहासिक आयोजन के लिए नमन। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एम के स्टॉलिन,राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी,झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी, बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी , उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी , सांसद श्री फारूक अब्दुल्ला जी ,श्री विरप्पा मोइली जी, श्री वाइको जी, श्री सीताराम येचुरी जी,श्री डी राजा जी ,महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री श्री छगन भुजबल जी, सांसद श्री डेरेक ओ ब्रायन जी,सांसद श्री मनोज झा जी , सांसद श्री संजय सिंह जी, सांसद जॉन ब्रिटोस जी , सांसद विनय विश्वम, सांसद सुश्री मौवा जी , प्रो दिलीप मंडल जी , प्रो लक्ष्मण यादव जी ,श्री करुणानिधि AIOBEA ,श्री सुरज मंडल जी , प्रो रतनलाल जी ,अपूर्व जी , सुश्री सपना जी ,श्रीकांत पाल जी व SRA की पूरी टीम , एडवोकेट श्री कृष्णा कन्हैया लखनऊ एवं अन्य महत्वपूर्ण माननीय सदस्यों को सुनने एवं संबोधन करने का अवसर मिला । ऐसे ऐतिहासिक आयोजन के लिए श्री एमके स्टेलिन, जस्टिस श्री वी ईश्वरेया जी ,जस्टिस वीरेंद्र यादव जी ,सांसद श्री पी विल्सन एवं संपूर्ण कार्यकरिणी को कोटिश वंदन ।
1 Comment
Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks. nimabi